भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, आधुनिक भारत के शिल्पकार, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन....

Comments

Popular posts from this blog

दिनांक-05/02/2020 को शाम 7 बजे डब्लू. सी .आर .ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन कोटा के मण्डल कार्यलय में ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम यादव जी का जन्म दिन ओबीसी एसोसिएशन कोटा मंडल के सभी ब्रांच पदाधिकारी एवं ओबीसी रेलकर्मचारी साथियों के उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया । ओबीसी एसोसिएशन के सभी लोगों ने उनको जन्मदिन की बधाई दिया एवं उनके लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर जोनल अति.महासचिव श्री नरेशचंद पटेल जी,कोटा मंडल अध्यक्ष श्री रामगोपाल यादव जी लोको शाखा सचिव श्री विद्यानंद सिंह,लोको शाखातर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी, संयुक्त सचिव श्री गुलाम अहमद जी,एवं श्री सूर्यप्रताप जी ,वर्कशॉप शाखा से शाखा अध्यक्ष श्री राम जी यादव जी,शाखा सचिव श्री उमेश यादव जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री हनुमान सेठी एवं उनके टीम के सदस्य ,भरतपुर शाखा के शाखा सचिव श्री कप्तान सिंह जी,संयुक्त सचिव श्री सुभाष चंद जी,एवं कोटा मंडल के अनेकों ओबीसी कार्यकर्ता जैसे सुरेंद्र कुमारजी,बाबूलाल सेन जी, दिलखुश कुमार, कार्यलय सहायक श्री संतराम जी इत्यादि साथी उपस्थित रहे। विद्यानंद सिंहजोनल प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारीओबीसी एसोसिएशन कोटा🌹🙏🌹

प्रेस विज्ञप्ति:-- डब्ल्यू.सी.आर .ओ.बी.सी. रेलवे एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन कोटा दिनांक 05.03.2021ओबीसी रेल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर ओबीसी एसोसिएशन कोटा के द्वारा महाप्रबंधक महोदय को ज्ञापन दिया गया।💐💐💐जय ओबीसी साथियों💐💐💐आज शाम औधोगिक एवं शैक्षणिक नगरी के रूप में प्रसिद्ध शहर कोटा में प.म.रे. जबलपुर जोन के महाप्रबंधक महोदय श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह जी के आगमन पर ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम यादव जी के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए अपने मंडल कार्यकारिणी,लोको शाखा के कार्यकारिणी, एवं मॉल डिब्बा कारखाना शाखा के कार्यकारिणी सदस्य के साथ मंडल रेल प्रबंधक महोदय सर के उपस्थिति में कोटा स्टेशन पर मुलाकात कर महाप्रबंधक महोदय को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया एवं ओबीसी कर्मचारी से सम्बंधित समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ।इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय ने बड़े ही साफ शब्दों में महाप्रबंधक महोदय को बताया कि ओबीसी एसोसिएशन के साथ जो भेद-भाव या प्रशासन के द्वारा ढीला रवैया अपनाया जाता है ये सही नहीं है।अतः आप से अनुरोध है कि ओबीसी एसोसिएशन से जूड़े मुद्दों को गंभीरता से लेकर उनका निवारण करवाने का निर्देश करे।इस दौरान महाप्रबंधक महोदय ने सारी समस्याओं को गंभीरता से सुना एवं शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया।ओबीसी कर्मचारी के हित एवं कर्मचारियों के तमाम मुद्दों पर लगातार श्री पुरुषोत्तम यादव जी के द्वारा प्रयास किया जा रहा है ।इस अवसर पर कोटा मंडल के अध्यक्ष श्री रामगोपाल यादव जी,जोनल अति०महासचिव श्री नरेशचंद पटेल जी,लोको शाखा के शाखा सचिव विद्यानंद सिंह जी,लोको शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार उमराव जी,सहायक सचिव जीतू कुमार पोटर जी,उपेन्द्र कुमारजी,वर्कशॉप शाखा के अध्यक्ष श्री रामजी यादव जी,कार्यकारी अध्यक्ष श्री हनुमान सेठी जी, नीरज जी,रौशन कुमार,सिंकन्दर कुमार,यादव,संदीप कुमार शशिजी,ऑफिस सहायक संतराम कुमार ,इत्यादि अनेकों ओबीसी सक्रीय ओबीसी साथी उपस्थित रहे।इसके लिए डब्लू .सी आर .ओबीसी वेलफेयर एसोसिएशन कोटा उनका तहे दिल से उनके कार्य का प्रशंसा करता है।आपका सहयोग+ हमारा प्रयास=सफलता विद्यानंद सिंहजोनल प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारीडब्ल्यूसीआर ओबीसी एसोसिएशन कोटा#NationalNews4OBC