Skip to main content
दिनांक-05/02/2020 को शाम 7 बजे डब्लू. सी .आर .ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन कोटा के मण्डल कार्यलय में ऑल इंडिया ओबीसी रेलवे एम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम यादव जी का जन्म दिन ओबीसी एसोसिएशन कोटा मंडल के सभी ब्रांच पदाधिकारी एवं ओबीसी रेलकर्मचारी साथियों के उपस्थिति में बड़े धूमधाम से मनाया गया । ओबीसी एसोसिएशन के सभी लोगों ने उनको जन्मदिन की बधाई दिया एवं उनके लम्बी उम्र की कामना की। इस अवसर पर जोनल अति.महासचिव श्री नरेशचंद पटेल जी,कोटा मंडल अध्यक्ष श्री रामगोपाल यादव जी लोको शाखा सचिव श्री विद्यानंद सिंह,लोको शाखातर कार्यकारी अध्यक्ष श्री राकेश कुमार जी, संयुक्त सचिव श्री गुलाम अहमद जी,एवं श्री सूर्यप्रताप जी ,वर्कशॉप शाखा से शाखा अध्यक्ष श्री राम जी यादव जी,शाखा सचिव श्री उमेश यादव जी, कार्यकारी अध्यक्ष श्री हनुमान सेठी एवं उनके टीम के सदस्य ,भरतपुर शाखा के शाखा सचिव श्री कप्तान सिंह जी,संयुक्त सचिव श्री सुभाष चंद जी,एवं कोटा मंडल के अनेकों ओबीसी कार्यकर्ता जैसे सुरेंद्र कुमारजी,बाबूलाल सेन जी, दिलखुश कुमार, कार्यलय सहायक श्री संतराम जी इत्यादि साथी उपस्थित रहे। विद्यानंद सिंहजोनल प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारीओबीसी एसोसिएशन कोटा🌹🙏🌹
Comments
Post a Comment